अगर आप अक्टूबर माह के आईपीओ ने निवेश करने से चूक गए तो आप उसके बारें में ज्यादा मत सोचिये, क्योंकि नवंबर माह में अन्य कम्पनियाँ अपना आईपीओ ले कर आ रही है, जिसकी शुरुवात अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में हो गया । अधिक जानकारी के लिए कैपिटलवाया के निवेशक सलाहकार को संपर्क करे। दोस्तों, आईये जानते है कि नवंबर माह में कौन-2 से कम्पनियाँ आने वाली है।
आज भारतीय शेयर बाजार एक मजबूत स्थिति की ओर की जा रहा है और निवेशक शेयर बाजार में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। पिछले माह आईपीओ के शेयर की बिक्री 80 - 90 गुना से ज्यादा रही, जो भारतीय वित्तीय बाजार और निवेशक के मजबूती को दर्शाता है। नवंबर माह में 4 कम्पनियाँ आईपीओ में सूचीबद्ध हो रही है। इसमें नाम पेटीएम वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm One97 Communications Limited), पॉलिसी बाजार (PB Fintech), एसजेएस एंटरप्राइजेज (SJS Enterprises), सफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods India) है।
पेटीएम वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है जिसकी स्थापना नॉएडा, उत्तर प्रदेश में 2010 में हुआ था। पेटीएम अप्प (App) के माध्यम से शौपिंग, ट्रेन और हवाई जहाज के टिकट बुकिंग, मोबाइल और डिश रिचार्ज, फिल्मो का टिकट आदि का भुगतान कर सकते हैं। वर्ष 2017 में, पेटीएम ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) नाम का नया बैंक (Bank) का आरम्भ किया, इसके अंतर्गत आप सभी पेटीएम वॉलेट को पेटीएम बैंक में स्थानांतरित सकते है।
पेटीएम वन97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ नवंबर 08, 2021 को निवेशकों के लिए खुल रहा है और नवंबर 10, 2021 को बंद हो जायेगा। पेटीएम वन97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ साइज 18,300 करोड़ रुपए है, इसका प्राइस बैंड (Price Band) 2080 से 2150 रुपये प्रति शेयर तय है। कंपनी की BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है।
पॉलिसी बाजार देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म (Online Insurance Platform) है जिसकी स्थापना गुरुग्राम, हरियाणा में 2008 में हुआ था। पॉलिसी बाजार विभिन्न प्रकार की बीमा सुविधा जैसे जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, मोटर बीमा, होम बीमा, यात्रा बीमा और समूह बीमा प्रदान करता है। इसके अपने प्लेटफॉर्म पर 250 से अधिक बीमा योजनाएं और लगभग 50 बीमा ब्रांड उपलब्ध है।
पॉलिसी बाजार का आईपीओ नवंबर 01, 2021 को निवेशकों के लिए खुल रहा है और नवंबर 03, 2021 को बंद हो जायेगा। पॉलिसी बाजार का आईपीओ साइज 5,710 करोड़ रुपए है, इसका प्राइस बैंड (Price Band) 940 से 980 रुपये प्रति शेयर तय है। कंपनी की BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है।
एसजेएस एंटरप्राइजेज एक भारतीय डेकोरेटिव एस्थेटिक्स इंडस्ट्री के प्रमुख कंपनियों में से एक है, यह मुख्य रूप से ऑटोमोटिव और कंज्यूमर अप्लायंस इंडस्ट्री में ग्राहकों की विभिन्न प्रकार का एस्थेटिक्स उत्पाद प्रदान करता है। इसके साथ-2 ही दोपहिया, पैसेंजर, कंज्यूमर एप्लांयसेज, मेडिकल डिवाइसेज आदि उत्पादों में भी कारोबार करती है। इसकी स्थापना बेंगलूरू, कर्नाटक में 1987 में हुआ था।
एसजेएस एंटरप्राइजेज का आईपीओ नवंबर 01, 2021 को निवेशकों के लिए खुल रहा है और नवंबर 03, 2021 को बंद हो जायेगा। एसजेएस एंटरप्राइजेज का आईपीओ साइज 800 करोड़ रुपए है, इसका प्राइस बैंड (Price Band) 531 से 542 रुपये प्रति शेयर तय है। कंपनी की BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है।
सफायर फूड्स इंडिया एक ओमनी चैनल (omni-channel) रेस्तरां ऑपरेटर है इसकी स्थापना 2015 में हुआ था। आज यह भारतीय उप महाद्वीप में यम ब्रांड्स की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी है। सफायर फूड्स इंडिया केएफसी, पिज्जा हट और टैको बेल जैसे ब्रांड्स के रेस्तरां चलाती है।
सफायर फूड्स इंडिया का आईपीओ नवंबर 09, 2021 को निवेशकों के लिए खुल रहा है और नवंबर 11, 2021 को बंद हो जायेगा। सफायर फूड्स इंडिया का आईपीओ साइज 933 करोड़ रुपए है, इसका प्राइस बैंड (Price Band) 1120 से 1180 रुपये प्रति शेयर तय है। कंपनी की BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है।
नवंबर माह निवेशकों के बहुत ही अच्छी खबर है। भारतीय शेयर बाजार में कुल 4 कंपनियों आईपीओ में सूचीबद्ध होने वाली है। कंपनियों ने अपने आईपीओ की तारीख घोषित कर दिया है। निवेशकों के लिए आईपीओ एक बहुत ही आकर्षक निवेश का विकल्प है लेकिन शेयर बाजार के अन्य शेयर की तरह आईपीओ में निवेश करना जोखिम है। इसलिए निवेशकों को आईपीओ में निवेश करने से पहले अनुभवी और निपुण निवेशक सलाहकार से सलाह लेना चाहिए । कैपिटलवाया के निवेश सलाहकार से संपर्क करने के लिए दिए गए फॉर्म में अपनी जानकारी दे और हमारे निवेशक सलाहकार आपको जल्द ही संपर्क करेंगे।