Home
>
Blogs
>
सितंबर 2021 में आने वाले आईपीओ की सूचि (हिंदी)

सितंबर 2021 में आने वाले आईपीओ की सूचि (हिंदी)

September 8, 2021
Read in English

दोस्तों, अगर आप अगस्त माह के आईपीओ ने निवेश करने से चूक गए तो आप उसके बारें में ज्यादा मत सोचिये, क्यूकि सितंबर माह बहुत कम्पनियाँ अपना आईपीओ ले कर आ रही है, जिसकी शुरुवात 1 सितंबर, 2021 को हो चुका है। अधिक जानकारी के लिए कैपिटलवाया के निवेशक सलाहकार को संपर्क करे। दोस्तों, आईये जानते है कि सितंबर माह में कौन-2 से कम्पनियाँ आ रही है।

शेयर बाजार (Share Market) रोज नए रेकॉर्ड बना रहा है, जो निवेशकों में शेयर बाजार में निवेश करने की जिज्ञासा को बढ़ा रहा है। सितंबर माह में आईपीओ में सम्मिलित होने वाली कम्पनियाँ विजया डायग्नोस्टिक (Vijaya Diagnostics), एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics), और आरोहण फाइनेंशियल (Arohan Financial) है।

विषयसूची

विजया डायग्नोस्टिक (Vijaya Diagnostics)

विजया डायग्नोस्टिक की स्थापना 1981 में हुआ था और यह दक्षिणी भारत में बहुत तेजी से उभरता हुआ डायग्नोस्टिक कंपनी है। कंपनी के 80 डायग्नोस्टिक सेंटर और 11 रिफरेन्स लेबोरेटरी है जो तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और कोलकाता राज्यों के 13 शहरों और कस्बों में फैली हुई हैं। इसके आईपीओ की तिथि सितम्बर 01, 2021 से सितम्बर 03, 2021 था। इसका प्राइस बैंड (Price Band) Rs 522 - 531 रुपये प्रति शेयर तय था। कंपनी की BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हो सकता है।

एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics)

एमी ऑर्गेनिक्स की स्थापना 2004 में हुआ था और यह भारत में उच्च गुणवत्ता के केमिकल बनाने वाली कंपनियों में से एक है। कंपनी 450 से अधिक फार्मा इंटरमीडिएट्स बनाती है जो भारत तथा 25 अन्य देशो में सप्लाई (Supply) किये जाते है। इसके आईपीओ की तिथि सितम्बर 01, 2021 से सितम्बर 03, 2021 था। इसका प्राइस बैंड (Price Band) Rs 603-610 रुपये प्रति शेयर तय था। कंपनी की BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हो सकता है।

आरोहण फाइनेंशियल (Arohan Financial)

आरोहण फाइनेंशियल एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी है। कंपनी के पास 22 लाख ग्राहक है जिसमे मुख्य रूप से ग्रामीण और कस्बाई इलाकों की महिलाएं है। आरोहण फाइनेंशियल ने ड्राफ्ट रेड हैरिंग प्रोस्पेक्टस SEBI में दायर कर दिए है और आईपीओ के जरिये 1800 करोड रुपए जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी अपना आईपीओ सितम्बर माह में ला सकती है लेकिन अभी तक कोई तारीख घोषित नहीं हुआ है। आरोहण फाइनेंशियल BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हो सकता है।

निष्कर्ष

सितम्बर माह निवेशकों के बहुत ही अच्छी खबर है। सितम्बर माह में भारतीय शेयर बाजार में कुल 3 कंपनियों अपना आईपीओ में सूचीबद्ध होने वाली है। कुछ कंपनियों के आईपीओ की तारीख घोषित कर दिया है और अन्य कंपनियों का तारीख निर्धारित नहीं हुआ है। निवेशकों के लिए निवेश के लिए बहुत ही सुनहरा है लेकिन याद रखे, शेयर बाजार के अन्य शेयर की तरह आईपीओ में निवेश करना जोखिम है। इसलिए निवेशकों को आईपीओ में निवेश करने से पहले अनुभवी और निपुण निवेशक सलाहकार से सलाह लेना चाहिए । कैपिटलवाया के निवेश सलाहकार से संपर्क करने के लिए दिए गए फॉर्म में अपनी जानकारी दे और हमारे निवेशक सलाहकार आपको जल्द ही संपर्क करेंगे।

Tags:
आगामी आईपीओ, नया आईपीओ, आगामी आईपीओ सितम्बर 2021, सितम्बर माह आईपीओ, आगामी आईपीओ की सूची, आगामी आईपीओ, आगामी आईपीओ 2021, नया आईपीओ लॉन्च, नया आईपीओ शेयर सितम्बर 2021
Share:

Get in Touch With Us

+91
Thank you! Your submission has been received!
Oops! Something went wrong while submitting the form.