दोस्तों, क्या आप शेयर बाजार के बारें में जानते है? क्या आप जानते है कि शेयर बाजार में कैसे निवेश किया जाता है ? सबसे ज्यादा कौन से सेगमेंट (Segment) में निवेश या ट्रेड किया जाता है ? मैं आपको बताना चाहता हु कि, भारतीय शेयर बाजार में, इक्विटी सेगमेंट में सबसे ज्यादा लोग निवेश करते है। निवेशक चाहे नया हो या अनुभवी, इक्विटी सेगमेंट में निवेश या ट्रेड उसका प्रथम वरीयता है। आईये हम लोग समझते यही कि इक्विटी सेगमेंट में कैसे निवेश करे।
इक्विटी के अंतर्गत किसी कंपनी के शेयर, स्टॉक और अन्य सिक्योरिटीज आता है जिसको निवेशक या ट्रेडर्स शेयर बाजार के खरीदता या बेचता है। निवेशक या ट्रेडर्स इक्विटी किसी कंपनी के एक निश्चित संख्या में खरीदकर, आप उस कंपनी के उतने प्रतिशत के मालिक हो जाते है।
उदाहरण के लिए , एबीसी कंपनी के 500 शेयर है और अपने उस कंपनी के 300 शेयर खरीद लेते है तो आप एबीसी कंपनी में 60% का स्वामित्व प्राप्त हो जाता है ।
इक्विटी शेयर को निम्नलिखित वर्गों में विभाजित किया गया है।
आईये अब हम लोग समझते है कि इक्विटी मार्किट में निवेश शुरू कैसे करे ? कुछ महत्वपूर्ण चरण निम्नलिखित है जो आपके इक्विटी निवेश या ट्रेड करने में आवशयक है:
शेयर बाजार में निवेश करने या ट्रेड करने के लिए आपके पास डीमैट खाता (Demat Account) होना अनिवार्य है। आपको इक्विटी मार्किट में शेयर खरीदने या बेचने के लिए डीमैट खाता की आवश्यकता है। डीमैट खाता सदैव सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर या सब ब्रोकर के माध्यम से खोल सकते है।
निवेश या ट्रेड करने से पूर्व आपको अपने जोखिम लेने की क्षमता का जाँच करना अत्यंत आवश्यक है। यह आपको इक्विटी में निवेश करने में मदद करता है। किसी निवेशक या ट्रेडर्स को अपने जोखिम लेने की क्षमता से ज्यादा निवेश नहीं करना चाहिए।
अब आपको अपने जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार आप इक्विटी शेयर को चुनिए। इक्विटी शेयर का चुनाव करते समय कंपनी के बारें में अच्छे से अध्यन करे जैसे कंपनी की वर्तमान स्थिति और भविष्य में विकास की संभावना, बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट, ऑपरेटिंग मार्जिन, प्रति शेयर इनकम आदि। इससे कंपनी के उन्नति के बारें में पता चलता है और आपके निवेश में रिटर्न्स इन्ही पर निर्भर करता है।
सही क्षेत्र में निवेश करना किसी भी निवेशक या ट्रेडर्स के लिए आवश्यक है। ऐसे क्षेत्र का चुनाव करना चाहिए, जिसका भविष्य में मांग हो या अच्छा प्रदर्शन हो। कभी भी ऐसे क्षेत्र का चुनाव नहीं करना चाहिए जिसका भविष्य सुरक्षित नहीं है।
जब आप शेयर बाजार में निवेश करते है चाहे इक्विटी हो या अन्य सेगमेंट, आपका निवेश सदैव जोखिम में रहता है। यदि आपको इक्विटी मार्किट का ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपको सेबी रजिस्टर्ड निवेशक सलाहकार से मदद से निवेश करना चाहिए। यह आपको सही इक्विटी में निवेश करने में मदद करते है।
उपर्युक्त उपायों के माध्यम से आप इक्विटी में सही दिशा के साथ निवेश कर सकते है। संक्षेप में, इक्विटी में निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट अत्यंत आवश्यक है। इक्विटी में निवेश करने से पूर्व, आपको अपने जोखिम लेने की क्षमता के बारें जानकारी होना चाहिए।
इक्विटी शेयर का चुनाव करते समय कंपनी के बारें में विस्तृत जानकारी लेना आवश्यक है और इसके साथ ही कौन से क्षेत्र में निवेश करना चाहिए इसकी पूर्णतः जानकारी होनी चाहिए।
बस कुछ महत्वपूर्ण उपायों से आप इक्विटी निवेश में सफलता हासिल कर सकते हैं। यदि आप सही इक्विटी में निवेश नहीं कर पा रहे है या इक्विटी मार्किट में अधिक जानकारी नहीं तो आपको सेबी रजिस्टर्ड निवेशक सलाहकार के मदद से निवेश करना चाहिए।